छात्रो ने 500 आम के पेड़ों का किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2020/03/500.html
जौनपुर। पर्यावरण के तमाम प्रकार के समस्याओं को देखते हुए धरती को को हराभरा बनाये रखने हेतु अमित यादव ,के निर्देशन में छात्रों के एक मुहिम द्वारा लगभग पाँच सौ आम के पौधों का रोपण छात्रों के आपसी सहयोग से करवाया गया। पौधरोपण की शुरुआत महादेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व छात्रो द्वारा विद्यालय के प्रांगण से शुरू होकर बैहारी गाँव के सभी बस्तियों में बृक्षारोपण करवाया गया। पर्यावरण संबंधी समस्या को देखते हुए ये मुहिम चलायी गयी। इण्टरकॉलेज के पूर्व सहपाठियों द्वारा जो कि अलग अलग क्षेत्र के अलग अलग पद पर कार्यरत है। छात्रों में से ऋषिकेश मौर्या पहले से सामाजिक कार्यो में सक्रिय है जिसमे निःशुल्क शिक्षा सामाजिक सेवा भी शामिल है।वृक्षारोपण के अवसर पर दयानाथ यादव मौर्या ,संतोष विश्वकर्मा, डा० नितीश गुप्ता, अखिलेश, सुनील,संतोष मौर्या अजय यादव,करुणेश मौर्य ,विवेक पांडेय आदि लोगो के सहभागिता से वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।