जौनपुर। वेतन भुगतान समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर सोमवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने भूख हड़ताल करते हुए धरना दिया। कर्मचारियों की मांग है कि जनवरी माह का वेतन तत्काल दिया जाय। साथ ही कर्मचारियों ने मनमाने तरीके से स्थानांतरण का भी विरोध किया। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकांश कर्मचारियों द्वारा वीआरएस लेने की वजह से कर्मचारियों की संख्या बेहद कम हो गई है। कार्य के बढ़े बोझ के बाद भी वेतन समय से नहीं आ रहा है, जिससे सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑल यूनियंस ऑफ बीएसएनएल एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन ने कहा कि कई बार आश्वासन के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। मांगे नहीं मानने पर सभी ने आंदोलन की चेतावनी दी।