जिला अस्पताल में चलाया सफाई अभियान

जौनपुर। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह  के 66वीं जयन्ती पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा 1166 सरकारी अस्पतालों की बाहर से तथा परिसर के अन्दर स्थित पार्को आदि की सफाई की गई। जहाॅ पर अस्पताल/डिस्पेंसरियाॅ आदि नही थी वहाॅ पर भवनों तथा पार्को की सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी किया गया।  निरंकारी सेवादल के लोगों ने जिला अस्पताल में सफाई का कार्य किया । इस सफाई अभियान मे पूरे देश भर में 3.5 लाख श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।  निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ कई अन्य प्रकार से भी मानव सेवा करता चला आ रहा है। समाज कल्याण की गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिया जा सके इसके लिए अप्रैल 2010 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाण्उडेशन का गठन किया गया। आज फाण्डेशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह सभी सेवाऐं केवल सेवाभाव से ही की जा रही है।  जिला अस्पताल में इस अभियान को सफल बनाने में लगभग 300 लोगों का योगदान रहा । जिला अस्पताल के अधिकारियों ने मिशन के इस योगदान की सराहना की । इसी क्रम में जौनपुर के अन्य रजिस्टर्ड ब्रान्चों- पट्टीनरेन्द्रपुर, गौराबादशाहपुर, इजरी, शाॅहगंज, नौपेड़वाॅ, बसरही, दुर्गापार, बदलापुर, जासोपुर आदि ब्रान्चों पर सफाई अभियान तथा पौधारोपण का कार्य किया गया। मानिक चन्द्र तिवारी  जोनल इंचार्ज ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस व समस्त स्टाॅफ व डाक्टर टीम का आभार व्यक्त किया।

Related

featured 5214802853362222011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item