मुन्ना भाई गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_984.html
जौनपुर। जिले के रामपुर थाने की पुलिस टीम व श्री राम जानकी दिनकर इण्टर कालेज जमालापुर के कक्ष निरीक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षा में गणित के पेपर में अपने बहनोई के स्थान पर पेपर देते हुये शिवचन्द्र पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी पिपरिया थाना नेवढ़िया को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में धारा 419,120बी भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 1998 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त गिरफ्तारी विनोद कुमार मिश्र थानाध्यक्ष रामपुर व एसआई सन्तोष कुमार राय थाना रामपुर जनपद ने किया।