"निष्ठा" प्रशिक्षण में निष्ठा नहीं दिखा रहे है अधिकारी

जौनपुर।  प्राथमिक शिक्षा की गुणवक्ता को सुधारने के लिए सरकार भारी भरकम बजट खर्च करके "निष्ठा" कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को जिम्मेदार अधिकारी कामधेनू बना लिया है। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की खाना पूर्ति करते हुए इस योजना के पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार  भोजन, नाश्ता और सामानों के क्रय में जमकर खेल किया जा रहा है। मामले की जांच हुई तो कईयो की गर्दन फंस सकती है।
 शिक्षकों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और न ही शिक्षक इसमें रुचि ले रहे हैं। इसका प्रमाण सोमवार को बीआरसी रामपुर स्थित परिषदीय स्कूल में अंतिम चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन देखने को मिला। मीडिया की टीम  10.30 बजे पहुंची  तो परिसर में टेंट लगाया जा रहा था। प्रशिक्षण को आए शिक्षक और शिक्षिकाएं खड़े होकर इंतजार कर रही थीं। मीडिया का कैमरा चलते ही मौके पर मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दो कक्षों को खोलकर कुर्सियां बाहर निकाली गईं। इतना ही नहीं भोजन व नाश्ता भी मानक के अनुसार नहीं दिया गया। दोपहर बाद प्रशिक्षण शुरु किया गया।
 इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी  मंगरू राम मौर्य ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में रामपुर के 109 व रामनगर के 28 शिक्षकों को निष्ठा का प्रशिक्षण दिया जाना है। मानक के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को भोजन व नाश्ता दिया जाता है। आज मैं वाराणसी मीटिग में चला गया था। अगर लापरवाही बरती गई है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Related

featured 1646175477535572792

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item