विद्यार्थियों को साइकिल देकर किया पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_940.html
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के नखतपुर सरायदुर्गादास स्थित चन्द्रावती लालमणि शिक्षण संस्थान ,इंटर कालेज के अव्वल छात्र छात्राओं को रविवार सायकिल देकर पुरस्कृत किया गया वही छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसमें स्वागतगीत,कृष्ण राधा नृत्य,मै नारी हूँ गीत पर लोग भाव विभोर हो गये ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उद्योगपति समाज सेवीका सुनीता आर सिंह ने कहा की अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित करने से बच्चों में आगे बढ़ने की होड़ हो जाती है जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है प्रबन्धक आरती मिश्र,ब्यवस्थापक अंकेश मिश्र द्वारा अव्वल 20 छात्र छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें सुचिता मौर्य,आयुष मौर्य,कीर्ति मिश्र,सोनाली सिंह,शशि पटेल,नंदिनी मौर्य सहित छात्र छात्रा रहे ।कार्य क्रम की अध्यक्षता रण बहादुर यादव,संचालन वीरेंद्र मिश्र ने किया ।ब्यवस्थापक अंकेश मिश्र ने सबका अभिवादन किया ।मौके पर सुजीत मिश्र,हेमन्त सूरत सिंह राज सिंह उमा नाथ यादव पुष्पा निषाद आशीष सिंह,अखिलेश सिंह सहित रहे।