फांसी लगाकर दिया जान
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_938.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा निवासी युवक की सूरत में मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताते है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा निवासी राजपति मिश्रा के बड़े पुत्र सुजीत मिश्रा सूरत में केमिकल फैक्ट्री चलाते हैं। सुजीत का छोटा पुत्र सूरत में बीएससी करने के साथ मेडिकल की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को पेपर देकर लौटने पर मां ने नाश्ता करने को कहा तो कुछ देर में लौटने की बात कह कर चला गया। अचानक घर की पांचवी मंजिल पर जाकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। पोते की मौत की खबर पाकर दादा राजपति मिश्रा एवं दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।वही परिजनों में करुण कंदन मच गया है घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।