सड़क हादसे में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_926.html
जौनपुर। कुक का काम करने वाला केराकत कस्बे का कन्हैया प्रजापति बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह पिकप गाड़ी के ऊपर बैठकर बाबतपुर जा रहा था। मंगारी गांव के पास बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए लगाए गए लोहे के बैरियर से उसका सिर टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में बैठे उसके साथी उसे लेकर वापस केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने की जानकारी होते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ज्ञात हो कि 30 वर्षीय कन्हैया कस्बे के शेखजादा मोहल्ले का रहने वाला था। वह घर का अकेला कमाऊ था। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। केराकत पुलिस ने परिजनों को उसे पिंडरा पुलिस के पास भेज दिया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।