सिर्फ मोहब्बत और प्यार सिखाता है इस्लाम : मौलाना गुलाम अली
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_912.html
जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित मेंहदी वाली ज़मीन में राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सैय्यद इकबाल कमर की चेहल्लुम की मजलिस में अजादारों ने कर्बला के शहीदों को याद कर नज़राने अक़ीदत पेश किया। सोज़खान रज़ा जलालपुरी की सोज़खानी और रज़ा लखनवी और शोहरत जौनपुरी, शम्सी आज़ाद, सैय्यद क़याम रज़ा रिज़वी की। पेशख्वानी के बाद बतौर मुख्य वक्ता मौलाना ग़ुलाम अली खान व मौलाना सैय्यद नुरुल हसन ने मजलिस को खिताब किया।
रुड़की उत्तराखंड से आये मौलाना ग़ुलाम अली खान ने कुरआन पाक की आयतों के हवाले से कहा कि इस्लाम सिर्फ मोहब्बत और प्यार सिखाता है, न कि किसी बेगुनाह को कत्ल करने को कहता है। दुनिया आज हज़रत इमाम हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चले, तो आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जा सकता है। इमाम हुसैन की अज़ादारी, पवित्रता, विनम्रता और सत्य का सबक़ देती है। यह इंसान के दिल में अल्लाह का डर पैदा करती है।
मौलाना सैय्यद नुरुल हसन मछलीगाँव अम्बेडकरनगर ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि करबला के मैदान ने दोस्ती, भाईचारा और आपसी विश्वास की नई इबारत लिखी। मौलाना ने इमाम हुसैन की मुश्किलों और जालिमों द्वारा किये गये उन पर अत्याचारों का ज़िक्र किया तो लोगों की आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मजलिस के बाद विश्व प्रसिद्ध अंजुमन हुसैनिया उसमापुर जलालपुर के नौहेख्वान नन्हे ने अपने मख़सूस अंदाज़ में नौहखानी कर के माहौल ग़मगीन कर दिया।
इस मौके पर डॉ. क़मर अब्बास, इन्द्रभान सिंह इंदु, मो. आज़म खान, मौलाना शौकत साहब बड़ागांव, पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद, जिलाध्यक्ष, मोहम्मद साकिब, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिंह, आसिम अली, तनवीर हसन, वरिष्ठ बसपा नेता सलीम खान, मुख्तार अंसारी विधायक मऊ के प्रतिनिधि शाहिद जाफरी, सभासद सदफ, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैनी, शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंज़र डेज़ी, शकील अहमद, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अकबर आब्दी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, महासचिव आज़म ज़ैदी, नायब हसन सोनू, रिज़वान हैदर राजा, हसन ज़ाहिद खान बाबू, हुसैनी फोरम के संरक्षक जनाब इक़बाल खान मधु, युवा नेता विराज ठाकुर, सुधांशु सिंह, शहंशाह आब्दी, पिंकू प्रधान गाज़ीपुर, असलम शेर खान, नैय्यर जमाल खान, डॉ. सामीन रिज़वी, वरिष्ठ अधिवक्ता इसरार एडवोकेट, जनाब रियजुल हक़ प्रधान, अजादार हुसैन, शाहिद मेंहदी सहित अन्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।
अंत में सैय्यद अंजार क़मर, हसनैन क़मर दीपू, मंज़र अब्बास, शाहवेज़ हैदर, अफ़रोज़ क़मर, हेलाल कमर फरमान ने सभी का आभार प्रकट किया।