एक सेंट्रो कार, एक मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_890.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सेंट्रो कार, एक मोटरसाइकिल व तीन डीजल इंजन बरामद हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की शाम करीब चार बजे पुलिस ने दीपाईपुर नहर की पुलिया से घेराबंदी करके डीपाईपुर गांव निवासी पवन कुमार व इसी गांव के निवासी संदीप कुमार को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की तीन घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर कार, चोरी की एक बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल व तीन डीजल इंजन बरामद करते हुए दोनों आरोपितों का चालान कर दिया।