तीन शातिर चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_818.html

जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चोरी में प्रयुक्त औजार व नकदी बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने थानागद्दी उप डाकघर सहित क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
कोतवाली प्रांगण में पत्रकार वार्ता में सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि थानागद्दी उप डाकघर में चोरी करने के दो आरोपित उदयचंदपुर गांव में पुल के पास मौजूद हैं। थानागद्दी पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश राय ने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर वहां खड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों उमेश यादव निवासी गांव नान्हूपुर व भीम सिंह निवासी ग्राम नाऊपुर कोतवाली केराकत ने पूछताछ के दौरान थानागद्दी उप डाकघर सहित क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में हाथ होना कुबूल किया। आरोपितों के पास से तीन अदद लोहे का रॉड व 4380 रुपये मिले। दूसरी तरफ, एसआइ प्रभुनाथ यादव व उनके सहयोगियों ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात रैकल ब्रह्म बाबा मंदिर के पास घेराबंदी कर एक मवेशी चोर को धर दबोचा। उसके पास से पशु चोरी के दौरान छीनी गई मोबाइल फोन व चोरी की गई बकरी बेचने से मिले 2150 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।