नकल कर रहे दो परीक्षार्थी रिस्टीकेट

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में दोबारा संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे दो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों ने द्वितीय पाली में नकल कर रहे दो परीक्षार्थियों को रिस्टीकेट किया।
 दूसरी पाली में सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में केंद्र व्यवस्थापक ने इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान विषय में नकल करते छात्रा को पकड़ा, इंदू बालिका इंटर कालेज शाहपुर में भी केंद्र व्यवस्था ने नकल कर रहे एक को रिस्टीकेट किया। श्यामा देवी हाईस्कूल हरीनगर केंद्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इंटरमीडिएट का दोबारा संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे रोहित शर्मा को पकड़ा। जांच में पता चला कि इस छात्र ने 2006 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। इसी केंद्र पर एक और परीक्षार्थी हनुमंत प्रसाद जो 1993 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो चुका है। दोबारा संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। प्रथम पाली में हाईस्कूल उर्दू विषय में 106, इंटरमीडिएट उर्दू में 21, गुजराती दो, कश्मीरी दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Related

featured 2583870164276905425

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item