फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोहड़ा गांव में मंगलवार की सुबह किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ में फंदे के सहारे लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर गांव में प्राथमिक पाठशाला के पास आम के पेड़ में रस्सी से फंदे के सहारे लटके शव पर पड़ी। पास जाकर देखा तो शव लाल बहादुर (17) पुत्र जसवंत यादव का था।
खबर लगने पर रोते-बिलखते स्वजन भी आ गये। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि लाल बहादुर यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था। सोमवार की शाम वह किसी को कुछ बताये बिना घर से निकल गया था। देरशाम होने पर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने फंदा खोलकर शव को उतरवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। ग्रामीण घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। यदि मृत किशोर के स्वजन किसी पर किसी तरह का कोई आरोप लगाते हुए तहरीर देंगे तो उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी।


Related

featured 4686900553404119476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item