अवकाश प्राप्त शिक्षकों का हुआ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_760.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को आर्यभट सभागार में हुआ।इसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के इस सत्र में सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि जिस देश में शिक्षक का सम्मान नहीं होता वह देश आगे नहीं बढ़ सकता है। वास्तव में शिक्षकों का सम्मान विद्यार्थियों से ही आता है. उन्होंने कहा कि आप जरूर अवकाश ग्रहण कर रहे हैं लेकिन यह विश्वविद्यालय आपकी सेवा के लिए हमेशा खुला रहेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक नेता घनश्याम सिंह ने कहा कि शिक्षक संगठनों ने निरंतर संघर्ष से ही अपनी उपलब्धि व सम्मान बनाया है । समारोह में डॉ बद्रीनाथ, डॉ ग्यास अशरद खान, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ बालेंद्र सिंह, डॉ गायत्री प्रसाद, डॉ विजय नारायण पांडेय, डॉ सुरेश कुमार, डॉ शिव लोचन, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अरुण सिंह, डॉ दिनेश सिंह को अंगवत्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिनेश सिंह ने किया ।
इस दौरान कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , वित्त अधिकारी एम.के.सिंह , परीक्षा नियंत्रक बी.एन.सिंह, डॉ.राजीव प्रकाश सिंह, डॉ.हरिश्चंद्र सिंह, डॉ. समर बहादुर सिंह , डॉ राहुल सिंह तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहें।