गुरुवार को निरीक्षण करेंगे कमिशनर वाराणसी
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_744.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल शीत कालीन भ्रमण पर 27 फरवरी को 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट जौनपुर पहुंचेंगे तथा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करेंगे, तदोपरांत विकासखंड मुफ्तीगंज एवं थाना केराकत का निरीक्षण करेंगे तथा विकासखंड डोभी के 1 ग्राम का भ्रमण करने के उपरांत मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगेे।