कोटेदार पर गिरी गाज, लेखपाल और सचिव को चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_708.html
जौनपुर। डीएम ने मंगलवार को बदलापुर विकास खण्ड के देवापुर गांव में चैपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। इस दरम्यान बच्चो से मिले इनपुट के अधार पर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया वही गांव में सफाई व्यवस्था चैपट होने पर सफाई कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए सचिव को गांव में रहकर सफाई करवाने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित बच्चों का नाम और माता पिता का नाम सहित गिनती और पहाड़ा सुने।वही यह भी पूछे कि कितने बच्चे कोटा की दुकान पर रासन लेने जाते है। जहां बच्चो ने खडेे होकर जिलाधिकारी से अमन पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि 5 युनिट पर 60 रूपये में 23 किलो रासन देते हैं।सहित अन्य बच्चों ने अपने युनिट और रासन का वजन बताया जहा रासन कम मूल्य अधिक लिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कोटेदार कमल बहादुर उर्फ कम्मल नेवादा मुरीदपुर का कोटा सस्पेंड करने का निर्देश दिया।इस मौके पर डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर गौरवेन्द्र सिंह,एडियो पंचायत रामअवध,पंचायत सचिव अनूप सिंह, दुर्गेश तिवारी प्रधान राजदेव यादव सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित बच्चों का नाम और माता पिता का नाम सहित गिनती और पहाड़ा सुने।वही यह भी पूछे कि कितने बच्चे कोटा की दुकान पर रासन लेने जाते है। जहां बच्चो ने खडेे होकर जिलाधिकारी से अमन पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि 5 युनिट पर 60 रूपये में 23 किलो रासन देते हैं।सहित अन्य बच्चों ने अपने युनिट और रासन का वजन बताया जहा रासन कम मूल्य अधिक लिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कोटेदार कमल बहादुर उर्फ कम्मल नेवादा मुरीदपुर का कोटा सस्पेंड करने का निर्देश दिया।इस मौके पर डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर गौरवेन्द्र सिंह,एडियो पंचायत रामअवध,पंचायत सचिव अनूप सिंह, दुर्गेश तिवारी प्रधान राजदेव यादव सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।