चार माह से वेतन भुगतान न होने से कर्मचारी भुखमरी के कगार पर

जौनपुर।  विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन के तत्वावधान में सोमवार को संविदा कर्मियों ने हाईडिल परिसर में धरना दिया। चार माह से वेतन भुगतान न करने और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कुछ फर्मों द्वारा आरटीजीएस से भुगतान न करने का आरोप लगाया। मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। धरना सभा को संबोधित करते हुए सर्वेश कुमार मौर्य ने कहा कि बार-बार संविदा कर्मियों द्वारा धरना देने पर विभाग द्वारा पिछले चार-पांच माह का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष रणविजय बिद ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं विभागीय आदेश के बाद भी अभी तक कुछ फर्मों द्वारा आरटीजीएस से भुगतान न करके नकद वेतन दिया जा रहा है।
 जिलाध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अधीक्षण अभियंता द्वारा बार-बार वार्ता एवं लिखित आश्वासन के बाद भी संगठन को न संविदा कर्मियों की एपीआर नंबर उपलब्ध कराया गया और न ही खंड में कार्यरत संविदा कर्मियों की सूची। आशंका है कि संविदा कर्मियों के ईपीएफ में काफी अनियमितता है। मजबूर होकर आंदोलन किया जा रहा है। रणविजय बिद ने बताया कि जिले को अनुरक्षण एवं परिचालन हेतु बेसिक कंपनी को नामित किया गया है। जिसके द्वारा संविदा कर्मियों से अवैध धन उगाही का कार्य किया जा रहा है। धरना सभा को उपाध्यक्ष धूरेंद्र विश्वकर्मा, मंसूरी, दिवाकर राम, राजेश शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, राजेश यादव, जिलाजीत यादव, कुंवर प्रकाश, बाल मुकुंद चौबे, अशोक कुमार, मिठाई लाल, राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

Related

featured 3481175331378035536

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item