घर पर चढ़कर हमला करने के सात नामजद व अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_580.html
जौनपुर। नेवढि़या थाना पुलिस ने बशीरपुर गांव में शनिवार की रात घर पर चढ़कर हमले के मामले में सात नामजद व 20 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त गांव के जय प्रकाश दुबे रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शनिवार स्वजनों संग सोते समय पड़ोसी आशीष, धर्मदेव मिश्र, जितेंद्र धावा बोलकर उनके घर को क्षतिग्रस्त करने लगे। शोर-शराबा सुनकर घर से बाहर निकलने पर मुकुंद लाल, पंकज, रत्नेश, राम शंकर व 20 की संख्या में अज्ञात बाहरी अराजकतत्वों ने धारदार हथियार से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपित फरार हो गए। थाना पुलिस रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।