राज्य मंत्री ने किया निर्माण कार्याे का शिलान्यास

जौनपुर।  राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उ.प्र. सरकार, गिरीश चंद्र यादव द्वारा रविवार को डूडा विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर के खानपट्टी, हरदीपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कैंप में स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को चाभी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त कैम्प में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित लोगों से आवेदन भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में जनसमूह को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। कैम्प में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी पात्र लाभार्थियों को मिलेगा आवासीय सुविधा का लाभ जरूर प्राप्त होगा। लाभार्थी को जहां कहीं भी दिक्कत महसूस हो, वह मुझसे सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। कैम्प के समापन के पश्चात राज्य मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत तीन नवीन इण्टर लाकिंग एवं नाली निर्माण कार्याे का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर डा0 रामसूरत मौर्य, जयसिंह मौर्य यशवीर सिंह, अवनीश कुमार, विकास दुबे, बृजनन्दन स्वरूप, अखिलेश यादव रविन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सुनील कुमार, अच्छेलाल मौर्य, भरत लाल यादव, आनंद यादव, शिव कुमार पाल, संदीप चौधरी, मिथिलेश एम0आई0एस0, अजय बिन्द, महेंद्र अग्रहरि सहित भारी संख्या में आवास के लाभार्थी उपस्थित रहे।


Related

featured 8121576371152324270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item