सूबे में उर्दू शिक्षको की नियुक्ति में नंदन बहुगुणा का रहा अहम रोल :साज़िद आजमी
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_482.html
खेतासराय(जौनपुर)
पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी के याद में अब तक उत्तराखंड,आजमगढ़ और लखनऊ में पुण्यतिथि के मौके पर कवि सम्मेलन आयोजन होता रहा, लेकिन इस बार मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीयों के लिए रंग शारदा हाल बांद्रा वेस्ट में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में सूबे के मंत्री सहित कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
उक्त बातें आजमगढ़ बहुगुणा समिति के जिलाध्यक्ष साज़िद आजमी मंगलवार की दोपहर मनेछे में मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कही।उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन सेक्युलर थे,उनके चाहने वाले महारष्ट्र में भी है,खासकर उत्तर भारतीयो की संख्या अधिक है।इन्हीं के चलते यूपी में चार हज़ार उर्द शिक्षकों की भर्ती हुई थी।कवि सम्मेलन 21 मार्च को मुम्बई में सर सय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से होगा,जिस में पूर्व सीएम शरद पवार,अबु आसिम आज़मी, विधानसभा अध्यक्ष नाना पोकल,ज़ेडके फैजान सहित देश के कई दिग्गज शामिल होंगे।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुशायरा कवि सम्मेलन में जाने माने कवि राहत इंदौरी, प्रोफेसर वसीम बरेलवी, मंजर भोपाली, हासिम फिरोजाबादी सहित कई प्रख्यात कवि हाजिरी देंगे।इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार वार्ता ज़ेडके फैजान, हाजी जियाउद्दीन, वफीक अहमद,मो आसिफ़,कमर सईद सहित तमाम लोग मौजूद थ।