बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_441.html
जौनपुर। तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मंगलवार की भोर में अचानक मौसम खराब हो गया। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कई चक्रों में पूरे दिन रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश ने फाल्गुन माह में भादो का एहसास करा दिया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ पड़े ओले से दलहनी, तिलहनी, गेहूं और आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं के साथ ही सरसों व अरहर की फसलें जहां खेतों में गिर गयीं वहीं आम में लगे बौर भी झड़ गये। वहीं सड़कों व गलियों में कीचड़ व पानी लगने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऐसी स्थिति बनी।