जागरण व झांकी में दिखी अद्भुत प्रस्तुति, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_432.html
जौनपुर। बाबा भोलेनाथ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना जहां भव्य श्रृंगार के बीच आकर्षक झांकियों की प्रस्तुत हुई जिसके बाद भण्डारा हुआ जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के ओलन्दगंज में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा जी का भव्य श्रृंगार हुआ जिसके बाद गायत्री महायज्ञ के बाद जागरण का आयोजन हुआ। इस मौके पर तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल को शिवमय बना दिया। साथ ही भण्डारा हुआ जहां हजारों ने प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को पुण्य के भागी बनायें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने किया जिसके बाद आयोजक राजेश शर्मा ने श्री टण्डन सहित समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, शिक्षक नेता संतोष सिंह, मनमोहन सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार एवं सह संयोजक राकेश वर्मा रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आयोजक राजेश शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का समापन राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर राहुल साहू, पत्रकार संजय शुक्ला, रूपेश वर्मा, सतवंत सिंह एडवोकेट, राम सजीवन मोदनवाल, संदीप मोदनवाल, कमलेश वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।