छात्रा की मौत से भड़के ग्रामीण , किया चक्का जाम

जौनपुर।  करीब एक पखवारे  पूर्व ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल छात्रा ने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सायंकाल शाम जौनपुर- गाजीपुर मार्ग पर देवकली के पास चक्काजाम कर दिया। चार घंटे तक चले जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के  पसेवां गांव की पूनम (20) पुत्री प्यारे गत 4 फरवरी को केराकत से ट्यूशन पढ़कर घर जाते समय नई बाजार के पास ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल और वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। सोमवार उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने देवकली में शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को गौराबादशाहपुर, केराकत, जलालपुर व चंदवक थानों की पुलिस मौके पर आ गई। आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी होती रही। सीओ सदर नृपेंद्र सिंह समझाने में नाकाम रहे। तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी के कड़ी कार्रवाई व पीड़ित स्वजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन पर चार घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। जाम में फंसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item