ड्यूटी से गायब मिले कर्मचारी , एक दिन का वेतन कटा

जौनपुर।  परियोजना निदेशक अरविद कुमार सिंह ने मंगलवार को सुजानगंज व बदलापुर ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। कार्यप्रणाली में सुधार न लाने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही।
कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से ब्लाकों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही इसका असर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों पर भी पड़ रहा है। परियोजना निदेशक सोमवार को सबसे पहले सुजानगंज ब्लाक पहुंचे। जहां कर्मचारी धर्मराज यादव, करतार सिंह, रमेश चंद्र अनुपस्थित मिले। पूछताछ में पता चला कि सहायक लेखाकार विभागीय कार्य से बाहर गये हैं, जिन पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा मनरेगा कर्मचारी भी ड्यूटी से नदारद मिले। निर्धारित समय के बाद भी एपीओ मनीष कुमार के अलावा मोहन लाल, शशिकांत मिश्र, निखिलेश कुमार व आनंद कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। इसके बाद बदलापुर ब्लाक के निरीक्षण के दौरान गायब मिलने पर एडीओ कोआपरेटिव नागेंद्र प्रताप पर भी कार्रवाई की गई। दो ब्लाकों के निरीक्षण में कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।

Related

news 4632078502867961284

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item