टिकट दलालों को प्रतिबंधित साफ्टवेयर बेचने वाला गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_391.html
जौनपुर। टिकट दलालों को प्रतिबंधित साफ्टवेयर बेचने वाले सुपर सेलर मो. शाकिब को आरपीएफ शाहगंज ने एराकियाना मोहल्ले से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी में जौनपुर के अलावा देवरिया व आजमगढ़ की टीमें लगी हुई थीं। शाकिब वर्ष 2014 से इस धंधे शामिल है। छापेमारी के दौरान उसके पास से 93 हजार के 54 टिकट बरामद हुए हैं। साथ ही आइआरसीटीसी के 37 फर्जी एकाउंट का भी राजफाश हुआ। प्रतिबंधित साफ्टेवयर का सौदा दो से तीन हजार रुपये में होता था। आरपीएफ के अनुसार दलाल के तार दिल्ली समेत मुंबई से भी जुड़े हुए हैं। सटीक सूचना के आधार पर आरपीएफ ने सबसे पहले शाहपंजा निवासी राजन अग्रहरि को गिरफ्तार किया। राजन भी प्रतिबंधित साफ्टवेयर का इस्तेमाल टिकट दलाली का धंधा करता था। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि शाकिब उसे प्रतिबंधित साफ्टवेयर मुहैया कराता है। कुछ समय बाद आरोपित के असल पते पर पहुंचकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।