अच्छे कार्य करने वाले लेखपालों को डीएम ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_388.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपद में वरासत अभियान वृहद स्तर पर चलाया गया। इस अभियान के तहत अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व डां सुनील वर्मा एवं समस्त एसडीएम, तहसीलदार कानूनगो तथा लेखपालों के अथक प्रयासों से जनपद में कुल 15770 मृतक तस्दीक किए गए जिनके 45215 वारिसों के नाम वरासत दर्ज करते हुए खतौनी उनके घर तक पहुंचाई गई। लेखपालों द्वारा किए गए इस कार्य के फलस्वरुप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तहसील के 10- 10 लेखपालों, समस्त उप जिलाधिकारियों तथा समस्त तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक भूलेख कार्यालय राधेश्याम यादव, को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व एवं समस्त एसडीएम, तहसीलदार , राजस्व निरीक्षक भूलेख कार्यालय राधेश्याम यादव, कानूनगो तथा लेखपालों को इस असाधारण कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभी भी किसी गांव में अगर कोई मृतक तस्दीक होना बाकी हो तो उनको तस्दीक करते हुए उनके वारिसों के नाम वरासत कंप्यूटर में चढ़ाकर उन्हें खतौनी उनके घर पर दे दी जाए। जिला अधिकारी ने लेखपालों से कहा कि जिस गांव में उनका रोस्टर निर्धारित है उस गांव के प्रत्येक घर पर जाकर पूरे परिवार का विवरण रजिस्टर पर लिखें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि किसी की वरासत, जन्म मृत्यु तथा आय प्रमाण पत्र बनना शेष तो नहीं है। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का निस्तारण अभियान चलाकर करें । जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को पट्टा रजिस्टर तैयार करने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि अगर किसी गांव में खेल के मैदान तथा चरागाह पर अवैध कब्जा हो तो उनको तत्काल खाली कराये।
सम्मान पाने वाले लेखपालों में जौनपुर सदर तहसील से संजय राय, सुरेश चंद यादव, संजीत कुमार, निलेश सिंह, सुरेंद्र राय, संजय कुमार श्रीवास्तव, अशोक सरोज, अमरजीत सिंह, कृष्ण चंद्र मौर्य, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसील मडि़याहूं से लालमनी,सुशील श्रीवास्तव नागेंद्र श्रीवास्तव, बाबूलाल मिश्र, आसाराम, मुन्नीलाल यादव, प्रमोद कुमार, इंदु प्रकाश यादव, लाल चंद श्रीवास्तव, जयंत यादव तहसील मछली शहर से तिलकधारी सिंह,अच्छेलाल इंद्रजीत, संदीप कुमार दुबे, जयचंद, रमेश चंद्र तिवारी, सुभाष चंद्र मौर्य, राजेश कुमार सिंह ,अमर बहादुर यादव, सर्वजीत यादव तहसील बदलापुर से सुरेंद्र नाथ यादव, अर्जुन यादव, रूद्र प्रताप सिंह ,शैलेंद्र कुमार ,वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र दत्त, रामसकल यादव, ऋषभ वर्मा, इंद्रजीत, लालचंद पांडे, तहसील शाहगंज से अच्छे लाल यादव, संतोष कुमार बिंद, उपेंद्र कुशवाहा, रामदुलार बिंद, अशोक कुमार, रति यादव, प्रेम नाथ उपाध्याय, संजय कुमार, शैलेंद्र सिंह, शालिनी देवी कटियार, तहसील केराकत से प्रमोद कुमार यादव,मनीष कुमार मौर्य, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह, संतोष कुमार सोनकर, दिग्विजय सिंह, त्रिभुवन यादव, कमला प्रसाद सोनकर, हृदय नारायण दीक्षित, श्रीराम यादव सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सुनील वर्मा अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश उप जिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, तहसीलदार तथा सम्मान प्राप्त होने वाले लेखपाल उपस्थित रहे।