हादसे में घायल युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_375.html
जौनपुर। मछलीशहर कुछ दिन पूर्व ट्रक और कार मे हुए टक्कर मेँ गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गयी। ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार रात्रि मेँ करीब दस बजे खजुरहट गांव निवासी जयप्रकाश गौतम अपने माता भगवनती व पुत्री के साथ इलाहबाद से आते समय जैसे ही खाखोपुर पेट्रोल पम्प के समीप खडी ट्रक जोरदार टक्कर से कार मेँ बैठी उनकी माँ की मौके पर मृत्यु होगई पुत्री और पिता जयप्रकाश गौतम गंभीर रूप से घायल होगए जिन्हे इलाहबाद के एक निजी नर्सिंग होम मेँ भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए पी जी आई रीफर करदिया भोर मेँ उसकी मौत होगई वही लड़की का इलाज इलाहबाद के एक निजी अस्पताल मेँ चल रहा है इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे गांव मेँ शोक की लहर व्याप्त हैं।