धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

जौनपुर।  जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित संवलित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तारा, मुफ्तीगंज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के अभिभावकों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने विगत वर्ष के परीक्षा में अपनी-अपनी कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को मोमेंटो, मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह बच्चे सिर्फ इस गाँव के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भविष्य हैं इसलिए इनको इस तरह के आयोजनों के माध्यम से सम्मानित कर इनका हौसला अफजाई अत्यंत ही आवश्यक है साथ ही उन्होंने विद्यालय के स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत बच्चों के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पष्ट दिख रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता कि शहर से सुदूर इस ग्रामीण विद्यालय के बच्चों में इतनी प्रतिभा है, इनकी प्रत्येक प्रस्तुति में जीवंतता साफ झलक रही है। प्रधानपति लालता यादव ने विशिष्ट अतिथि डॉ अनुज सिंह, सिकरारा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं संगठन मंत्री संतोष बघेल को बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने विद्यालय परिवार की तरफ से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संचिन्द्र यादव, रामसिंह राव, दशरथ, मधु, प्रियंका, अनिल पांडेय, संतोष यादव, संजय, प्रदीप तिवारी,राजकुमार यादव,अजय सेठ, अरविंद, विष्णुसहाय, रघुराज, राजेश्वर सिंह, सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

featured 4043719131913326764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item