अब प्रदूषण की जाँच जिला पंचायत भी करेगा

जौनपुर।  पर्यावरण प्रदूषण जनपद ही नहीं देश की सबसे बड़ी समस्या है। इससे निजात के लिए अथक प्रयास के साथ ही विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन इसमें अपेक्षित सुधार की बजाय ग्रामीण अंचलों में भी प्रदूषण बढ़ रहा है।
सूबे की सरकार ने ग्रामीण इलाकों में प्रदूषण की हकीकत जानने के लिए जिला पंचायत को भी जिम्मेदारी सौंपी है। विभागीय टीम ग्रामीण इलाकों में पानी व वायु में होने वाले प्रदूषण व कारणों की जांच करेगी। मड़ियाहूं के रामपुर में सीमेंट प्लांट प्रस्तावित है। इसको लेकर शासन स्तर से जांच कमेटी बनाई गई है। इसकी जांच जिला पंचायत के अधिकारियों से कराई जाएगी। नियमत: मूलभूत आवश्यकताओं को देखकर जिला प्रशासन अनुमति देता है। केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसकी जांच कराता है। इसमें हवा व पानी में बैलेंस ऑक्सीजन डिमांड व डिसॉल्व ऑक्सीजन को देखा जाता है। औसत मात्रा में होने के बाद ही इसकी अनुमति दी जाती है। यह तो प्रयोग है इसको आगे और भी जांच में लिया जायेगा।

Related

featured 7030478071453719267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item