स्नातक की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_296.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय सत्र 2019-20 के स्नातक की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। जिसके लिए 692 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस बार यूजी-पीजी में 4 लाख 79 हजार 489 छात्र परीक्षा देंगे। पहले दिन की परीक्षा में 600 केंद्रों पर करीब दस हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। निगरानी को उड़ाका दल की गठित 16 टीमें कुलपति का मुहर न लग पाने के कारण नहीं निकल सकीं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा 25 फरवरी से 30 अप्रैल तक चलेंगी और स्नातकोत्तर की 16 मार्च से 16 अप्रैल तक। परीक्षा दो पालियों में सुबह 7.30 से 10.30 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक हुईं। स्नातक में करीब चार लाख 12 हजार 559 और स्नातकोत्तर 66 हजार 930 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनके लिए आ•ामगढ़ में 199, गाजीपुर में 218, जौनपुर में 154, मऊ में 121 और हंडिया प्रयागराज में एक और परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता के लिए अलग-अलग जिलों में चार-चार उड़ाका दल टीम का गठन किया गया है। हंडिया प्रयागरण के परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी जौनपुर उड़ाका दल के जिम्मे रहेगी। अभी तक कुलपति द्वारा उड़ाका दल के टीम के नामों पर मुहर नहीं लगाई गई। इसके लिए 26 फरवरी कुलपति की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया जायेगा। मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में बीए भाग एक व तीन उर्दू, अरबी, फारसी व संस्कृत और द्वितीय पाली में बीए भाग दो कंप्यूटर अप्लीकेशन व उर्दू की परीक्षाएं हुई। पांच जिले में आयोजित परीक्षा को सकुशल ढंग से संपन्न कराने व प्रश्न-पत्र को सुरक्षित रखने और कापियों को जमा करने के लिए करीब 37 एडेड कालेजों को नोडल केंद्र बनाया गया है। जहां से अन्य परीक्षा केंद्र प्रश्न-पत्र मंगवाएं और उत्तर पुस्तिकाएं जमा किये। विश्वविद्यालय में भी परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया था।