प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज, दर्जनोें गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_252.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी व भारत एकता मिशन द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण,एनआरसी, एनपीआर,सीएए के विरोध में संगठन द्वारा भारत बन्द का आवाहन किया गया था । इस दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष डॉ0 एके गौतम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जा रहा था। इस दौरान बदलापुर पड़ाव पर पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ता को पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया और दूसरी तरफ जब कार्यकता जुलूस को लेकर सुतहट्टी पहुंचे तो वहां मौके पर पहुंची पुलिस व कार्यकर्ताओं में नोक-झोंक होने लगी मामला गंभीर देखते हैं पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया तथा भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने किया लाठी चार्ज दौड़ा दौड़ा कर मारा तथा दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई। लाठी चार्ज करने से वहां भगदड़ मच गयी और अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस का कहना है कि आपत्ति जनक नारे लगाने से जब मना किया गया तो प्रदर्शन कारी नहीं माने तो उन्हे हिरासत में लिया गया।