लापरवाह चार बीडियो का वेतन रोकने का आदेश , कइयों को लगी फटकार

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण तथा स्कूलों में कराए जा रहे कायाकल्प कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शौचालय के लाभार्थियों के खातों में दूसरी किस्त भेजने में लापरवाही करने पर खंड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत करंजाकला, सुजानगंज, खुटहन तथा शाहगंज का इस माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत करंजाकला प्यारे लाल सोनकर को शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत वार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए सत्यापन कराया जायेगा। नोडल अधिकारी 2 तथा 3 मार्च को निर्धारित ग्राम पंचायतों में रहकर शौचालय निर्माण कार्य का सत्यापन करेंगे तथा यह देखेंगे कि किस-किस ग्राम पंचायत में कितने शौचालय बने हैं तथा कितने बनने शेष है, और यह भी देखेंगे कि कितने लाभार्थियों को अभी तक दूसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। नोडल अधिकारियों की मानीटरिंग वार रूम बनाकर की जाएगी कि नोडल अधिकारी निर्धारित तिथि पर अपने ग्राम पंचायत में सत्यापन कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय का पैसा शीघ्र लाभार्थियों के खाते में भेजें। जिलाधिकारी ने स्कूलों में चल रहे कायाकल्प कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कायाकल्प शासनादेश अनुसार कराया जाए । शासनादेश में जो कार्य कायाकल्प के तहत दिए गए हैं वही कार्य स्कूलों में कराया जाए। 31 मार्च तक हर हालत में कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि कायाकल्प का कार्य गुणवत्तापूर्वक किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में पुताई का कार्य सही कराया जाएगा , चुने का उपयोग नहीं होगा । इस अवसर पर डीडीओं दयाराम,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव, डीपीआरओ उपस्थित रहे।


Related

news 940359267365991784

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item