गांव की दशा बदलने को व्यवस्था भी बदल दी गई

जौनपुर।  गांव की दशा बदलने को व्यवस्था भी बदल दी गई है। अब सभी ब्लाकों के एडीओ को तीन गांवों में रोजाना हाजिरी लगानी होगी। मसलन, सेक्रेटरी व ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर अभिलेखों की न सिर्फ जांच करनी होगी, बल्कि विकास कार्यो को भी देखना होगा। वहीं एडीओ पंचायतों की मानीटरिग जिला पंचायत राज अधिकारी समेत जिलास्तरीय अधिकारी करेंगे। इसके लिए 218 अधिकारियों की टीम तैयार की गई है। तमाम प्रयास के बाद भी गांवों में अब भी शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को यह पहल शुरू की गई है।

प्रत्येक एडीओ पंचायतों को वर्ष में चार बार एक गांव का निरीक्षण करना होता है। बकायदा पंचायती राज में इसका प्रावधान है, लेकिन कभी ऐसा होता नहीं। गांव पहुंचने की बजाय सेक्रेटरी व ग्राम प्रधानों को ब्लाक बुलाया जाता है या यूं कहें कि बीडीओ व एडीओ पंचायत पूरी तरह ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर निर्भर रहते हैं जिसका फायदा प्रधान उठाते हैं। आंख मूंद कर भरोसा करने के फायदे को भी ब्लाक स्तर के अधिकारी बखूबी जानते हैं। इसका विपरीत प्रभाव ग्राम विकास पर पड़ रहा है। हालांकि अब ऐसा नहीं चलेगा। इन्हें गांव जाकर निरीक्षण करने, शौचालय व प्रधानमंत्री आवास की स्थिति देखने के साथ ही अभिलेखों का भी सत्यापन करना होगा। एडीओ द्वारा गांव से आने के बाद उसी गांव का निरीक्षण करने जिलास्तरीय अधिकारी भी जाएंगे। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले एडीओ पर गाज गिरनी तय है

Related

featured 6094332162703647161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item