चोरो के हौसले बुलंद,दो घरो को किया साफ
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_199.html
जौनपुर। जिले में चोरो के हौसले बुलंद है आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की सक्रियता की कलई खोल रही हैं। रविवार की रात दो घरों व दुकान से चोर आभूषणों समेत सात लाख रुपये मूल्य का माल समेट ले गए।
मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराजगंज मोहल्ला निवासी जय प्रकाश यादव नेपाल में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी किरण गत छह फरवरी को घर में ताला लगाकर बच्चों संग मायके में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। घर का ताला टूटा होने की पड़ोसियों से मिली सूचना पर रविवार की शाम वापस लौटीं। घर के भीतर कमरों के भी ताले टूटे व सामान अस्त-व्यस्त मिले। सूटकेस, बाक्स व अलमीरा का लाकर भी टूटा था। किरण के अनुसार चोर सोने के तीन जोड़ी कंगन, हार, मांगटीका, चार अंगूठियां, पांच चेन, चांदी के दो करधन व गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान उठा ले गए। करीब पांच लाख का माल चोरों के हाथ लगा।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी नियाज अहमद विदेश में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी बच्चों संग रविवार को रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। ताला तोड़कर घर में घुसे चोर अलमीरा व ब्रीफकेस खोलकर 40 हजार रुपये व करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर समेटकर चंपत हो गए। सोमवार की सुबह घर वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई।
मीरगंज थाना क्षेत्र अलापुर हवेली निवासी संतलाल गुप्ता की चौकीकला में नहर के पास स्थित किराना की दुकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोर कुछ आभूषण व 50 हजार रुपये के माल लेकर चलते बने। संतलाल के अनुसार उन्होंने रिश्तेदारी में पड़ी शादी में ले जाने के लिए जेवर दुकान में रखे थे। संबंधित थानों की पुलिस छानबीन कर रही है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी नियाज अहमद विदेश में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी बच्चों संग रविवार को रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। ताला तोड़कर घर में घुसे चोर अलमीरा व ब्रीफकेस खोलकर 40 हजार रुपये व करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर समेटकर चंपत हो गए। सोमवार की सुबह घर वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई।
मीरगंज थाना क्षेत्र अलापुर हवेली निवासी संतलाल गुप्ता की चौकीकला में नहर के पास स्थित किराना की दुकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोर कुछ आभूषण व 50 हजार रुपये के माल लेकर चलते बने। संतलाल के अनुसार उन्होंने रिश्तेदारी में पड़ी शादी में ले जाने के लिए जेवर दुकान में रखे थे। संबंधित थानों की पुलिस छानबीन कर रही है।