जेसीबी मालिको ने निःशुल्क शुरू किया तालाबो की खुदाई: डीएम
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_187.html
जौनपुर। जल संचयन के लिए डीएम ने एक अभियान शुरू कर किया है। इस अभियान के तहत जहां मनरेगा के तहत दो सौ से अधिक तलाबों की खुदाई करके सुदंरीकरण कार्य शुरू कर दिया है वही जेसीबी मालिको की जनसहभागिता से आज से अस्सी तालाबो की खुदाई शुरू हुआ है। यह कार्य जेसीबी मालिक अपने खर्चे से करा रहे है इसमें सरकार का एक भी पैसा नही लग रहा है। इस अभियान की शुरूआत मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बदलापुर तहसील के देवापुर गांव में किया।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार की मंशा है कि बारिश को पानी को गांव में ही एकत्रीत करके वाटर लेवल उंचा किया तथा तलाबों में हमेशा पानी भरा रहे है जिससे पशु पक्षी सभी अपनी प्यास बुझा सके। इसके तहत मैने जिले के 228 तालाबों की पुनः खुदाई मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके अलावा जेसीबी मालिकों के सहयोग से आस्सी तलाबों की खुदाई कराया जा रहा है। यह कार्य जेसीबी मालिक अपने पैसे से कर रहे है। इसमें सरकार का एक भी पैसा नही लग रहा है। उन्होने कहा कि यह अभियान तीन दिनों तक चलाया गया है। एक मार्च के बाद सौ और तलाबो को चिन्हित करके उनकी खुदाई कराकर सुन्दरीकरण का कार्य किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार की मंशा है कि बारिश को पानी को गांव में ही एकत्रीत करके वाटर लेवल उंचा किया तथा तलाबों में हमेशा पानी भरा रहे है जिससे पशु पक्षी सभी अपनी प्यास बुझा सके। इसके तहत मैने जिले के 228 तालाबों की पुनः खुदाई मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके अलावा जेसीबी मालिकों के सहयोग से आस्सी तलाबों की खुदाई कराया जा रहा है। यह कार्य जेसीबी मालिक अपने पैसे से कर रहे है। इसमें सरकार का एक भी पैसा नही लग रहा है। उन्होने कहा कि यह अभियान तीन दिनों तक चलाया गया है। एक मार्च के बाद सौ और तलाबो को चिन्हित करके उनकी खुदाई कराकर सुन्दरीकरण का कार्य किया जायेगा।