जवान को शहीद का दर्जा दे सरकार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_164.html
जौनपुर। बीस फरवरी को जम्मू के कठुआ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात विकास खंड बरसठी गोहका निवासी विजय बहादुर यादव की बैरक में गन शाट से मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन बदहवास हो गये। परिजनों को पहले जम्मू से सूचना दी गई कि विजय बहादुर शहीद हो गए है। फिर एक घण्टे बाद बताया गया कि गन शाट से विजय बहादुर की मौत हुई है।
संदिग्ध स्थितियों में हुई बीएसएफ के असिस्टेंट कामांडेंट विजय बहादुर की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर केराकत के नईबाजार में कैंडल मार्च निकाला गया व विजय बहादुर यादव को शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विकास तिवारी ,आजाद कुरैेशी ,राजेश सरोज ,किसन मंगल ,गुलसन,निसन ,सत्य प्रकाश,आशुतोष, कल्लु ,धर्मेन्द्र,नितिन,दीपक ,तुफ़ानी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नेता विनीत दुबे ने किया ।
संदिग्ध स्थितियों में हुई बीएसएफ के असिस्टेंट कामांडेंट विजय बहादुर की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर केराकत के नईबाजार में कैंडल मार्च निकाला गया व विजय बहादुर यादव को शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विकास तिवारी ,आजाद कुरैेशी ,राजेश सरोज ,किसन मंगल ,गुलसन,निसन ,सत्य प्रकाश,आशुतोष, कल्लु ,धर्मेन्द्र,नितिन,दीपक ,तुफ़ानी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नेता विनीत दुबे ने किया ।