अपने बच्चो को होम वर्क कराये अभिभावक : अनिल यादव
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_150.html
जौनपुर। प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतरहां सुइथाकला में बुधवार को प्रधानाध्यापक राकेश कुमार एवम् हरेंद्र गौतम के संयुक्त संयोजकत्व में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवम् जिलामंत्री डॉ0 भानु प्रताप राव, जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र भाष्कर, सुइथाकला के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव, मंत्री उदयभान एवम् समस्त कार्यकारिणी, शिक्षक नेता अरविंद यादव, गौरव यादव आदि की गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद देने के साथ ही बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवम् उनके द्वारा गृहकार्य कराने में रुचि पूर्वक सहयोग करने की अपील भी किया।सभी अध्यापकों को उनके कर्तव्यनिष्ठा, लगन , समर्पण की प्रसंशा भी किए। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति के लिए 1000 रुपए का पुरस्कार भी दिए।