एक बार फिर से गुलजार हो जायेगा गुजर ताल

जौनपुर। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक बार फिर से गुलजार हो जायेगा गुजर ताल विभाग ने  मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिहाज से बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत गूजरताल में एक बार फिर से चार नर्सरी बनायी जाएगी। इससे ताल में बड़े आकार के मत्स्य बीज की उपलब्धता न सिर्फ आसान हो जाएगी, बल्कि उत्पादन भी बढ़ेगा। अभी तक मत्स्य बीज सुल्तानपुर व गोरखपुर समेत अन्य जनपदों से मंगाया जाता रहा है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ रहा था।
नर्सरी बनने से लाखों बड़े आकार के मत्स्य बीज तैयार किये जा सकेंगे। नर्सरियों को उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ द्वारा बनवाया जायेगा। नर्सरी की स्थापना के लिए एक एकड़ क्षेत्र निर्धारित किया गया है। गूजरताल तकरीबन सौ एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसमें कुछ हिस्सा मत्स्य विभाग के अधीन है। नर्सरी के बनने से दूसरे जिलों से मत्स्य बीज मंगाने की निर्भरता समाप्त हो जायेगी, जिसका फायदा मत्स्य पालकों को होगा। इससे न सिर्फ उनके आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि मत्स्य उत्पादन में भी वृद्धि होगी। गत काफी समय से इसकी तैयारी की जा रही थी, जो अब पूरी हो सकी है।

Related

featured 8728341663131153117

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item