शीतला चौकियां धाम की स्थिति नारकीय, क्षेत्रीय लोग आक्रोशित

जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित देवचन्दपुर की स्थिति इस समय काफी नारकीय हो गयी जिसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतों से जूझना पड़रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार नगर पालिका कर्मियों द्वारा पिछले कई दिनों से नाली की सफाई करने के बाद न नाली की गन्दगी वहां से हटायी गयी और न ही नाली को ढका गया। खुली नालियों का पानी व गन्दगी महज एक घण्टे की बरसात से सड़क पर नाले का पानी भर गया है। नाली के गन्दे पानी का सड़क पर जमा होने से पालिकाकर्मियों द्वारा लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोग नगर पालिका प्रशासन को कोस रहे हैं। मंदिर परिसर का मुख्य मार्ग होने से आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के पवन दुबे, विनय गिरी, आकाश गिरी, नितिन शर्मा, सलीम खान, सचिन गिरी, इरशाद खान, सोनू गुप्ता, शमशेर खान, राजू साहू, अजय पण्डा सहित तमाम लोगों ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related

featured 6534009941120162555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item