पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_107.html
जौनपुर। बरसठी पुलिस ने भन्नौर गांव में सोमवार की देरशाम पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर प्राण घातक हमला व अगवा करने के प्रयास के पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों में से एक को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार सहित पकड़ लिया है।
सोनाई गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मार्शल का आरोप लगाया है कि सोमवार की देरशाम भन्नौर गांव के पास उसी गांव के निवासी कार सवार विपिन सिंह, प्रशांत सिंह, सतीश सिंह, बृजेश सिंह व रोहित ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेर लिया। असलहा सटाकर आतंकित करते हुए पीटकर अपहरण के इरादे से कार में जबरन बैठाने लगे। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपित उनसे भी उलझ गये। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो चार आरोपित फरार हो गये जबकि बृजेंद्र को पुलिस ने कार सहित धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अश्वनी सिंह की तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।