32 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और सात लाख रुपये बकाया वसूल किया

जौनपुर। बकाया वसूली न होने व बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को नगर में सघन अभियान चलाया गया। टीम ने 32 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और सात लाख रुपये बकाया वसूल किया। बिजली चोरी में पकड़े गये सात लोगों पर समन शुल्क लगाया गया है। भुगतान न होने पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता तृतीय नजम अहमद ने बताया कि जनपद में कम वसूली होने के कारण प्रबंध निदेशक वाराणसी ने वाराणसी के चार अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में टीम गठित कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। टीम के साथ में विजिलेंस भी है। अभियान के पहले दिन नगर के तारापुर कालोनी, ओलंदगंज, कोतवाली में सघन चेकिग की गई। इस दौरान 32 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और सात लाख रुपये बकाया वसूला गया। बिजली चोरी में पकड़े गए सात लोगों पर शमन शुल्क लगाया गया है। बुधवार तक भुगतान न करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभियान में एसडीओ विनोद प्रजापति, जेई एके यादव, शक्ति सिंह, आशुतोष दूबे बाबा, अरविद सिंह, सतीश चौहान, राजकुमार आदि साथ रहे।

Related

featured 677268200535475283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item