हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर मोहल्ले में बुधवार की शाम टूटकर गिरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजनों ने शव की अंत्येष्टि कर दी। बुधवार को विशेषरपुर मोहल्ला में शाम करीब पांच बजे 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर पड़ा। उसी मोहल्ले का सत्यम गुप्ता (14) पुत्र सुनील गुप्ता टूटकर गिरे तार की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत से नागरिक आक्रोशित हो उठे। सूचना मिलने पर हरकत में आए बिजली विभाग ने बिजली की आपूर्ति रोक दी। इसके बाद शव को तार से अलग किया गया। खबर लिखे जाने तक टूटकर गिरा तार जस का तस पड़ा रहा। नागरिकों का आरोप है कि जर्जर हाईटेंशन तार काफी दिनों से नीचे तक लटक रहा था। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद बिजली विभाग मरम्मत नहीं रहा था। यही लापरवाही हादसे का सबब बन गई।

Related

featured 6773548342131322652

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item