गुंडा टैक्स न देने के कारण लेखपाल को खानी पड़ी गोली
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_974.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर बाजार में मंगलवार की रात लेखपाल पर रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलाई गई थी। घायल लेखपाल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध गुंडा टैक्स मांगने एवं हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
शाहगंज में तैनात लेखपाल पवन कुमार उक्त बाजार में उक्त बाजार में अपने भाई की दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान थाना क्षेत्र के गौरा कलां निवासी कल्लू सिंह व वक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी करन सिंह दुकान पर आकर गुंडा टैक्स की मांग करने लगे। न देने पर साथी के ललकारने पर कल्लू सिंह ने तमंचे से पवन को लक्ष्य कर फायरिग कर दी। चार राउंड फायरिग में एक गोली पवन की बरौनी को छूती हुई निकल गई। जान बचाकर भागते समय घायल पवन अपने चाचा गंगाराम की दुकान के पास गिर गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद पवन को छुट्टी दे दी गई। पवन के भाई राजेश उर्फ सोनू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। बुधवार को तेजी बाजार में व्यापारियों ने घटना के विरोध में दुकानें बंद रखीं। थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी का कहना है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।