सड़क दुर्घटनाओं में मासूम सहित तीन लोगों की मौत

जौनपुर। मड़ियाहूं  थाना क्षेत्र के  अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये। बच्चा घर के बाहर बैठा था तभी मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद लोगों ने चालक को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
 बुजुर्गा गांव निवासी साजन का तीन वर्षीय बेटा केशरी दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान मिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सहित चालक को बंधक बना लिया। किसी ने फोन किया तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। हालात तनावपूर्ण देख नेवढि़या और रामपुर थाने की फोर्स को भी बुला लिया गया। काफी देर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को कब्जे में लिया जा सका। पुलिस ट्रैक्टर और चालक को भी कोतवाली ले आयी।
वहीं, जलालपुर थाना क्षेत्र के ठौरे गांव निवासी अतुल गुप्ता अपने दो साथियों भोला बिद और रवि पाल के साथ बाइक से इटाएं बाजार रिश्तेदारी जा रहे थे। जैसे ही हुसैनपुर गांव पहुंचे टाटा मैजिक की चपेट में आ गये। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने अतुल गुप्ता (30) को मृत घोषित कर दिया। भोला बिद को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी अशोक विश्वकर्मा (55) किसी काम से बाइक द्वारा मड़ियाहूं की ओर आ रहे थे। जैसे ही चकताला गांव के पास पहुंचे जौनपुर की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गये। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Related

featured 263722353726613935

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item