प्रसव के लिए आयी महिला की मौत,हंगामा

जौनपुर। शाहगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे प्रसव के लिए आयी महिला की मौत हो गई। मृतका के स्वजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरी तरफ चिकित्सक ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि गर्भवती महिला की तबीयत काफी खराब थी। हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सुरिस गांव निवासी प्रतीक कुमार की पत्नी रीना (22) को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके कुछ ही देरबाद ही रीना की मौत हो गई। मौके पर मौजूद स्वजन आक्रोशित हो गये और चिकित्सक पर एक घंटे विलंब से आकर उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत कराया। चिकित्सक संजीव कुमार ने कहा कि महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। हालत काफी खराब देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रेफर किए जाने के बावजूद स्वजन उसे अस्पताल में ही लेकर पड़े रहे और थोड़ी देरबाद उसकी मौत हो गई। अब समूहों को कैंटीन संचालन की जिम्मेदारी अब समूहों को कैंटीन

Related

featured 3828282066299537799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item