इस स्कूल की शिक्षिकाओं ने बदल डाली समाज की धारणा
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_783.html
जौनपुर। शिक्षक यदि ठान लें तो सरकारी स्कूलों की सूरत और समाज में उनके प्रति धारणा बदलते देर नहीं लगेगी। स्कूलों में शिक्षकों ने बिना किसी सरकारी सहायता के वो सब कर दिखाया जिसकी कल्पना परिजन केवल पब्लिक स्कूलों में करते हैं।
इन सरकारी स्कूलों ने बच्चों को पढ़ाने एवं संज्ञानातात्मक विकास के लिए ऐसे तरीके इजाद किए जिससे विषयों की समस्याएं चुटकियों में हल हो गई और बच्चों को पढ़ने में आनंद आने लगा। ऐसा ही कुछ कर दिखाई है सिरकोनी ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली की शिक्षकाओं ने। शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है कि विभाग ने प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों में चयन किया है।
सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो चुके छात्र -छात्राओं और अभिभावकों का धारणा बदलने का काम किया है इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली की प्रधानाध्यापिका डॉ उषा सिंह ने। उषा सिंह ने बताया कि जब इस स्कूल की कमान मुझे 1 अगस्त 2016 को दिया गया था , उस समय विद्यालय में मात्र 76 छात्र -छात्राये पढ़ती थी , परिस्थितियां बहुत ही विपरीत थी , रंगाई-पुताई के अभाव में विद्यालय के दिवाले एवम बाउंड्री काली पड़ गयी थी।कार्य भार ग्रहण करते ही विद्यालय की रंगाई पुताई कराने के साथ ही ग्राम प्रधान और एस एम सी अध्यक्ष को लेकर पूरे गांव का भ्रमण करके अभिभावकों सभी से प्राथमिक विद्यालय चकताली में अपने बच्चो नाम लिखवाने के लिए प्रेरित किया ,इस दौरान गांव के लोगो की सरकारी विद्यालय के प्रति नकारात्मक सोच से भी दो - चार होना पड़ा । लेकिन मैं अपने कार्यो में निरंतर लगी रही और विद्यालय के उत्थान हेतु हर संभव प्रयास करती रही । रंगाई पुताई के बाद गांव एवं कुछ समाज सेवी लोगो से मिलकर पांचों कक्षा-कक्ष में डेस्क ब्रेंच की व्यवस्था सुनिश्चित कराना , प्रोजेक्टर लगाना तथा साथ ही साथ बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना सभी शिक्षिकाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर सुसज्जित किया । इसके साथ ही साथ विद्यालय से अभिभावकों को जोड़ते हुए राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम ,विद्यालय का वार्षिकोत्सव ,शिक्षक अभिभावक संगोष्टी आदि के माध्यम से बच्चो का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के साथ ही गांव , समाज को विद्यालय से जोड़ने का सफलतम प्रयास हम सभी शिक्षकों द्वरा किया गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि विद्यालय डेस्क ब्रेंच , प्रोजेक्टर ,लाइब्रेरी आदि से परिपूर्ण हो गया और वो भी सामुदायिक सहभागिता से , समाजसेवी अंजू पाठक द्वारा विद्यालय में पुस्तके एवम कापियां वितरित की गई , सर्वेश्वरी समूह द्वारा बृहद बृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ , जफराबाद केविधायक डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा विद्यालय में ड्रेस वितरित किया गया ,समाज सेवी किरण मिश्रा एवम ब्रह्मोश शुक्ला द्वारा बृक्षरोपण किया गया । मेरे द्वारा किये गए इन कार्यो का प्रभाव ये हुआ कि विद्यालय की नामांकन संख्या वर्ष 2016 में 76, 2017 में 108, 2018 में 115 एवम वर्तमान में 2019-20 में 76 से बढकर 156 हो गयी है । इसके साथ ही साथ विद्यालय के सभी सहायक अध्यापिकाओं के अथक परिश्रम एवम सहयोग से आज हमारे विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन अलग - अलग प्रार्थनाएं इंग्लिश एवम हिंदी में तथा दैनिक प्रतिज्ञा सुविचार , दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य , बुलेटिन डेकोरेशन के साथ -साथ तथाकथित कान्वेंट विद्यायलयों से बाहर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय का नाम पूरे जनपद में रोशन करते हुए ,ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय पुरस्कार ,खेल -कूद की भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम , एवम द्वितीय स्थान , ब्लॉक स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं बिभिन्न app जैसे दीक्षा , चाकलित आदि के माध्यम से i ct आधारित शिक्षा प्रदान करती है । इसी 15 अगस्त 2019 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला समन्यक(सामुदायिक) आशीष श्रीवास्तव जी का आगमन विद्यालय पर हुआ था जिसमे उन दोनों अधिकारियों ने विद्यालय एवम बच्चों की भूरी -भूरी प्रशंशा की । सर्वेश्वरी समूह द्वारा भी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कापियां वितरित की गई । विद्यालय में प्रत्येक त्योहार जैसे दीपावली में रंगोली रक्षा बंधन में राखियां , दशहरा में राम लीला का मंचन , जन्माष्टमी में दही हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हम सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिये प्रयज़ रत रहते है । विद्यालय में बहुत सारा tlm बनाया गया है जिससे हर पाठ को बच्चो को सुगमता से सिखया जा सके । जी न्यूज मीडिया चैनल पर चकताली के बच्चों के कार्यो की झलक भी दिखाई जा चुकी है । विद्यालय में किये गए अभी तक के सभी कार्यो को u tube चैनल पर भी देखा जा सकता है तथा विद्यालय का आधिकारिक फेसबुक पेज 'मुस्कुराते चेहरे ' नाम से बना हुआ है । विद्यालय में अभी जल्दी में ही काया-कल्प के माध्यम से सबमर्सिबल , कमरों में टाइल्स एवम मल्टी टैब भी लगया गया है । अगल बगल के प्राइवेट स्कूलो जैसे आनंद मार्ग , चन्द्रेज अकेडमी एवम अन्य कई जगहों से यहां पर बच्चे आकर नामांकन लिए है , इतना ही नही कचगावँ बाजार जो कि विद्यालय से 2km की दूरी पर है वहा से भी कई बच्चे सायकिल से या अन्य अपने साधनों से यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है । विद्यालय में हाउस कैविनेट का गठन , बाल संसद के अंर्तगत किया गया है एवम हाऊस का गठन प्राइवेट स्कूलो की तर्ज पर हुआ है जिसमे चार हाऊस ,गंगा , गोदावरी , नर्मदा एवम ब्रह्मपुत्र चार नदियों के नाम पर देश के चारो भाग उत्तर ,पूरब , पश्चिम एवम दखिक्ष के रूप में किया गया है । उपरोक्त विद्यालय के कार्यो को विद्यालय के you tube चैनल एवम फेसबुक पेज पर देख सकते है।
सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो चुके छात्र -छात्राओं और अभिभावकों का धारणा बदलने का काम किया है इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली की प्रधानाध्यापिका डॉ उषा सिंह ने। उषा सिंह ने बताया कि जब इस स्कूल की कमान मुझे 1 अगस्त 2016 को दिया गया था , उस समय विद्यालय में मात्र 76 छात्र -छात्राये पढ़ती थी , परिस्थितियां बहुत ही विपरीत थी , रंगाई-पुताई के अभाव में विद्यालय के दिवाले एवम बाउंड्री काली पड़ गयी थी।कार्य भार ग्रहण करते ही विद्यालय की रंगाई पुताई कराने के साथ ही ग्राम प्रधान और एस एम सी अध्यक्ष को लेकर पूरे गांव का भ्रमण करके अभिभावकों सभी से प्राथमिक विद्यालय चकताली में अपने बच्चो नाम लिखवाने के लिए प्रेरित किया ,इस दौरान गांव के लोगो की सरकारी विद्यालय के प्रति नकारात्मक सोच से भी दो - चार होना पड़ा । लेकिन मैं अपने कार्यो में निरंतर लगी रही और विद्यालय के उत्थान हेतु हर संभव प्रयास करती रही । रंगाई पुताई के बाद गांव एवं कुछ समाज सेवी लोगो से मिलकर पांचों कक्षा-कक्ष में डेस्क ब्रेंच की व्यवस्था सुनिश्चित कराना , प्रोजेक्टर लगाना तथा साथ ही साथ बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना सभी शिक्षिकाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर सुसज्जित किया । इसके साथ ही साथ विद्यालय से अभिभावकों को जोड़ते हुए राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम ,विद्यालय का वार्षिकोत्सव ,शिक्षक अभिभावक संगोष्टी आदि के माध्यम से बच्चो का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के साथ ही गांव , समाज को विद्यालय से जोड़ने का सफलतम प्रयास हम सभी शिक्षकों द्वरा किया गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि विद्यालय डेस्क ब्रेंच , प्रोजेक्टर ,लाइब्रेरी आदि से परिपूर्ण हो गया और वो भी सामुदायिक सहभागिता से , समाजसेवी अंजू पाठक द्वारा विद्यालय में पुस्तके एवम कापियां वितरित की गई , सर्वेश्वरी समूह द्वारा बृहद बृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ , जफराबाद केविधायक डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा विद्यालय में ड्रेस वितरित किया गया ,समाज सेवी किरण मिश्रा एवम ब्रह्मोश शुक्ला द्वारा बृक्षरोपण किया गया । मेरे द्वारा किये गए इन कार्यो का प्रभाव ये हुआ कि विद्यालय की नामांकन संख्या वर्ष 2016 में 76, 2017 में 108, 2018 में 115 एवम वर्तमान में 2019-20 में 76 से बढकर 156 हो गयी है । इसके साथ ही साथ विद्यालय के सभी सहायक अध्यापिकाओं के अथक परिश्रम एवम सहयोग से आज हमारे विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन अलग - अलग प्रार्थनाएं इंग्लिश एवम हिंदी में तथा दैनिक प्रतिज्ञा सुविचार , दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य , बुलेटिन डेकोरेशन के साथ -साथ तथाकथित कान्वेंट विद्यायलयों से बाहर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय का नाम पूरे जनपद में रोशन करते हुए ,ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय पुरस्कार ,खेल -कूद की भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम , एवम द्वितीय स्थान , ब्लॉक स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं बिभिन्न app जैसे दीक्षा , चाकलित आदि के माध्यम से i ct आधारित शिक्षा प्रदान करती है । इसी 15 अगस्त 2019 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला समन्यक(सामुदायिक) आशीष श्रीवास्तव जी का आगमन विद्यालय पर हुआ था जिसमे उन दोनों अधिकारियों ने विद्यालय एवम बच्चों की भूरी -भूरी प्रशंशा की । सर्वेश्वरी समूह द्वारा भी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कापियां वितरित की गई । विद्यालय में प्रत्येक त्योहार जैसे दीपावली में रंगोली रक्षा बंधन में राखियां , दशहरा में राम लीला का मंचन , जन्माष्टमी में दही हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हम सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिये प्रयज़ रत रहते है । विद्यालय में बहुत सारा tlm बनाया गया है जिससे हर पाठ को बच्चो को सुगमता से सिखया जा सके । जी न्यूज मीडिया चैनल पर चकताली के बच्चों के कार्यो की झलक भी दिखाई जा चुकी है । विद्यालय में किये गए अभी तक के सभी कार्यो को u tube चैनल पर भी देखा जा सकता है तथा विद्यालय का आधिकारिक फेसबुक पेज 'मुस्कुराते चेहरे ' नाम से बना हुआ है । विद्यालय में अभी जल्दी में ही काया-कल्प के माध्यम से सबमर्सिबल , कमरों में टाइल्स एवम मल्टी टैब भी लगया गया है । अगल बगल के प्राइवेट स्कूलो जैसे आनंद मार्ग , चन्द्रेज अकेडमी एवम अन्य कई जगहों से यहां पर बच्चे आकर नामांकन लिए है , इतना ही नही कचगावँ बाजार जो कि विद्यालय से 2km की दूरी पर है वहा से भी कई बच्चे सायकिल से या अन्य अपने साधनों से यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है । विद्यालय में हाउस कैविनेट का गठन , बाल संसद के अंर्तगत किया गया है एवम हाऊस का गठन प्राइवेट स्कूलो की तर्ज पर हुआ है जिसमे चार हाऊस ,गंगा , गोदावरी , नर्मदा एवम ब्रह्मपुत्र चार नदियों के नाम पर देश के चारो भाग उत्तर ,पूरब , पश्चिम एवम दखिक्ष के रूप में किया गया है । उपरोक्त विद्यालय के कार्यो को विद्यालय के you tube चैनल एवम फेसबुक पेज पर देख सकते है।