वर्तमान सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है : रमेश सिंह

जौनपुर।  शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला। सरकार पर शिक्षक विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को भंग कर शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की धारा 21 को हटाकर धारा 18 प्रतिस्थापित करना चाहती है जो शिक्षकों की सेवा व सुरक्षा को पूरी तरह प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक इसका घोर विरोध करते हैं। प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने याद दिलाया कि शिक्षकों की कई लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार ने समझौता किया था लेकिन अपने वादों से मुकर चुकी है। पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि हम अपनी मांगों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह तथा जिलामंत्री तेरस यादव ने कहा कि जनपद के शिक्षक हर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शशि प्रकाश मिश्रा, दयाशंकर यादव, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, विनय ओझा, ठाकुर प्रसाद तिवारी, रवि सिंह, अनिल कुमार यादव, ऋषि श्रीवास्तव, सतीश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Related

featured 1381553288558147151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item