मनमाना समय में कार्यालय आने व जाने वाले अधिकारी सावधान !
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_739.html
जौनपुर। विकास भवन में अधिकारियों के मनमाना कार्यालय आने व जाने पर लगाम लगाने के लिए नवागत मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा नई पहल की गई है। इसके लिए उन्होंने अपने कक्ष में उपस्थिति पंजिका रखवा दी है, जिस पर अगले कार्य दिवस पर अधिकारियों को समय से उपस्थित होकर हस्ताक्षर करना होगा। इससे अधिकारियों के कार्यालय समय से पहुंचने में सुधार आएगा।
शासन से सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के 9.30 बजे कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके पालन होता नहीं दिखता, विकास भवन में अधिकतर अधिकारी समय से उपस्थित नहीं होते, जिससे फरियादियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सीडीओ द्वारा मंगलवार को सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर नए आदेश से अवगत कराया गया है। बताते चलें कि विकास भवन में 18 से 20 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बैठते हैं, इसमें डीपीआरओ कार्यालय, एनआरएलएम, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, नेडा, आरईएस, डीएसटीओ, जिला विकास विभाग, उप निबंधन विभाग, समाज कल्याण, पशुधन विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, लेखा-परीक्षा कार्यालय, डीआरडीए, मत्स्य विभाग आदि के अधिकारी बैठते हैं।