युवाओं के प्रेरणास्रोत थे स्वामी विवेकानन्द

जौनपुर। गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयन्ती समारोह का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर उनके विचारों का प्रसार किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ0 रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के संवाहक एवम युवाओं का प्रेरणा स्रोत थे। एक आध्यात्मिक गुरु तथा समाज सुधारक के रूप में उनके विचार आज अनुकरणीय हैं। स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।कार्यक्रम अधिकारी डॉ अविनाश वर्मा एवम डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने भी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही।इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में आयुष मिश्र अवनीश उपाध्याय, शुभंगिनी गिरी, शिवानी तिवारी, सूरज भारती, अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

Related

featured 2443730339548972451

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item