भाषण प्रतियोगिता में मेघा श्रीवास्तव प्रथम

जौनपुर।  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आर0एन0 टैगोर इण्टर कालेज सुक्खीपुर   में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट तक के बच्चों के बीच ’सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता करायी गयी। उक्त भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया एवं अपने-अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के उपाय बताये। उक्त भाषण प्रतियोगिता में मेघा श्रीवास्तव प्रथम, वैभव सोनी व यशी सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय एवं श्रृष्टी साहू तृतीय स्थान प्राप्त किये। उक्त तीनों स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शासन द्वारा निर्धारित धनराशि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 11000, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 7100 एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 5100- उनके खाते में भेजा जायेगा। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान की गयी और सभी बच्चों से उसका पालन करने के लिए अपील किये तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेण्टो प्रदान किया गया। उक्त के पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर, यू0बी0 सिंह ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाने से पूर्व उसके टायर, ब्रेक, स्टेरिंग की जाॅच अच्छी तरह से कर लें।   कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी कार्यशाला में लोगों को बताया कि समय बहुत बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अमूल्य है, इसलिए वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलायें। बिमारी की हालत में वाहन न चलायें, मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अगल-बगल देखकर ही क्रासिंग पार करें, आर0एन0टैगोर स्कूल के प्रबन्धक डाॅ0 पी0के0 सिंह ने ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी एवं विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कार्यशाला में   प्रधानाचार्या डाॅ शीला सिंह, उप प्रधानाचार्य आशीष मौर्य एवं विद्यालय के अध्यापक अवधेश अग्रहरी, नरेन्द्र मिश्रा, शुभा सिंह, अनुप्रिया कुशवाहा सिकन्दर यादव, रवि पटेल, विनिता सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं बच्चों के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी जागरूक करने के उद्देश्य से बांटे गये। 

Related

featured 5527602569486924818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item